डी एस नकारा साहब के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा आयोजित

  • Post By Admin on Dec 18 2024
डी एस नकारा साहब के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा आयोजित

लखीसराय : पूर्वी कार्यानंद नगर स्थित पेंशनर समाज भवन में बीते मंगलवार को जगदीश प्रसाद सिंह, जिला पेंशनर अध्यक्ष की अध्यक्षता में वार्षिक समारोह और डी एस नकारा साहब के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम का मंच संचालन गणेश शंकर सिंह, पेंशनर सचिव ने किया।

कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों और पेंशनर समाज के सदस्यों ने डी एस नकारा साहब के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर रामबालक पासवान और रामबालक सिंह ने कविता और गीत प्रस्तुत कर पेंशनरों का उत्साह वर्धन किया।

मुख्य अतिथि माननीय जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्रा ने पेंशनर समाज के प्रति अपनी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पेंशनर समाज के हर सदस्य की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 24 तारीख को पेंशनर समस्या समाधान दिवस आयोजित किया जाएगा जिसमें सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बैंक मैनेजर, जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम और अन्य विशिष्ट अतिथियों को पेंशनर सचिव द्वारा अंग वस्त्र और फूल माला देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राम किंकर सिंह, अरबिन्द कुमार भारती, सीताराम सिंह, सहदेव प्रसाद सिंह, सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह, डॉ. जे पी शर्मा, डॉ. कृष्ण नंदन प्रसाद और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।