नेशनल इंश्योरेंस कंपनी गया शाखा में श्रद्धांजलि सभा, दिवंगत संतोष जालान के योगदान को किया याद
- Post By Admin on Aug 10 2025

गया : नेशनल इंश्योरेंस कंपनी की गया शाखा में दिवंगत संतोष जालान की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस मौके पर शाखा के कर्मचारियों और प्रबंधन ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
ज्ञात हो कि इलाजरत अवस्था में संतोष जालान का 6 अगस्त को मुंबई में निधन हो गया था। अगले दिन 7 अगस्त को उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक शहर मुजफ्फरपुर में संपन्न हुआ।
श्री जालान लंबे समय तक नेशनल इंश्योरेंस कंपनी से जुड़े रहे और अपने कार्यकाल के दौरान सहकर्मियों के बीच सौम्य, सहयोगी और कर्मठ अधिकारी के रूप में पहचाने जाते थे। श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने कहा कि उनका योगदान और व्यक्तित्व हमेशा प्रेरणा स्रोत रहेगा।