स्वतंत्रता सेनानी बद्रीनारायण मंडल की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन

  • Post By Admin on Dec 18 2024
स्वतंत्रता सेनानी बद्रीनारायण मंडल की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन

लखीसराय : बड़हिया टाल बिरुपुर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर में स्वतंत्रता सेनानी बद्रीनारायण मंडल की 17वीं पुण्यतिथि पर बद्री नारायण मंडल चेतना समिति के संरक्षक राम प्रसाद कुमार की अगुवाई में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह में उपस्थित लोगों ने स्व. मंडल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। शिक्षक राजीव कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि मंडल जी की कीर्ति और जीवन गाथा से बच्चों को प्रेरणा लेनी चाहिए।

इस मौके पर संजय महतो, उदय कुमार महतो, रामाधार प्रसाद, तुफानी कुमार, विशाल कुमार, जयराम कुमार, अंकित कुमार, राजन कुमार सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित थे।