कछियाना हाल्ट पर फिर से चलेंगी ट्रेनें, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने रेल मंत्री से की मांग
- Post By Admin on May 20 2025

लखीसराय : किउल-गया रेलखंड के कछियाना हाल्ट पर यात्रियों को एक बार फिर राहत मिल सकती है। केंद्रीय पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने इस हाल्ट पर सात ट्रेनों के ठहराव को बहाल करने की मांग करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है।
पत्र में ललन सिंह ने ग्रामीणों की ओर से किए गए संयुक्त आवेदन को संलग्न करते हुए लिखा है कि कोरोना काल में बंद हुई ट्रेनों का ठहराव अब तक बहाल नहीं हुआ है, जिससे आसपास के गांवों के सैकड़ों यात्रियों को रोजाना आवागमन में कठिनाई झेलनी पड़ रही है।
ग्रामीणों ने जिन ट्रेनों के ठहराव की मांग की है, उनमें शामिल हैं:
- 53623/53624 (किउल-गया पैसेंजर)
- 53615/53616 (जमालपुर-गया पैसेंजर)
- 63355/63356 (किउल-गया मेमू)
- 63615/63616 (झाझा-गया मेमू)
- 53403/53404 (रामपुर हाल्ट-गया पैसेंजर)
- 63623/63624 (किउल-गया मेमू)
- 53627/53628 (किउल-गया पैसेंजर)
ग्रामीणों का कहना है कि ये ट्रेनें पहले कछियाना हाल्ट पर रुकती थीं और वे रोजमर्रा की यात्रा के लिए इन्हीं पर निर्भर थे। ठहराव बंद होने से कामकाजी वर्ग, छात्र और बुजुर्ग सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं।
ललन सिंह ने रेल मंत्री को लिखे पत्र में आग्रह किया है कि जनहित में इस मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाए और संबंधित ट्रेनों का ठहराव पूर्ववत बहाल किया जाए। उन्होंने उम्मीद जताई है कि पूर्व मध्य रेलवे इस दिशा में शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेगा।
उल्लेखनीय है कि पत्र की एक प्रति आवेदनकर्ताओं सहित श्रीनिवास एवं अन्य ग्रामीणों को भी भेजी गई है। यह पत्र 30 अप्रैल 2025 को जारी किया गया था। ललन सिंह की इस पहल से क्षेत्रीय यात्रियों में उम्मीद जगी है कि जल्द ही उन्हें फिर से सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।