एनएच-80 पर दर्दनाक सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बुजुर्ग की मौत

  • Post By Admin on May 03 2025
एनएच-80 पर दर्दनाक सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बुजुर्ग की मौत

लखीसराय : जिले के एनएच-80 पर शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान मंसूरचक निवासी महेंद्र प्रसाद गुप्ता (पुत्र – गणपत शाह) के रूप में की गई है। वह अपने पैतृक गांव बालगूदार जा रहे थे, तभी बालगूदार के पास एक अज्ञात भारी वाहन ने उन्हें कुचल दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भीषण था कि महेंद्र प्रसाद गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए और पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

परिजनों के अनुसार, महेंद्र प्रसाद गुप्ता बीते 35 वर्षों से मंसूरचक में निवास कर रहे थे, पर उनका पैतृक संबंध बालगूदार गांव से है। अचानक हुई इस दुर्घटना से उनके परिवार में कोहराम मच गया है और गांव में मातम का माहौल है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अज्ञात वाहन की पहचान तथा चालक की तलाश जारी है। इधर, स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और दोषी वाहन चालक को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है।