पटना में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक-कार की टक्कर में पांच व्यवसायियों की मौत
- Post By Admin on Sep 04 2025

पटना : बिहार की राजधानी पटना में बुधवार की देर रात एक भीषण सड़क हादसे में पांच व्यवसायियों की मौत हो गई। परसा बाजार थाना क्षेत्र के सुईथा मोड़ के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और सभी सवारों की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मृतक सभी कारोबारी थे, जो कीटनाशक और कृषि उत्पादों का व्यापार करते थे। उनकी पहचान राजेश कुमार, सुनील कुमार, कमल किशोर, प्रकाश चौरसिया और संजय कुमार के रूप में हुई है। ये सभी पटना के कुर्जी और पटेल नगर इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि कारोबारी किसी कार्य से फतुहा गए थे और देर रात कार से पटना लौट रहे थे। इसी दौरान चालक का नियंत्रण हटने से कार आगे जा रहे ट्रक में जा घुसी। हादसे में कार इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई कि शवों को निकालने में पुलिस और स्थानीय लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। बाद में सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा गया।
दुर्घटनाग्रस्त कार पटेल नगर निवासी संजय कुमार सिन्हा के नाम से रजिस्टर्ड बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।