मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी के कार्य के चलते यातायात रहेगी प्रतिबंधित

  • Post By Admin on Jan 22 2025
मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी के कार्य के चलते यातायात रहेगी प्रतिबंधित

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर नगर निगम के द्वारा रामगढ़ चौक से ट्रांसपोर्ट गली (गौशाला सिकन्दरपुर) तक यातायात पूरी तरह से प्रतिबंधित किए जाने की घोषणा की गई है। यह निर्णय मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत शहरी क्षेत्र में “एसबीआर एसटीपी के साथ अंडरग्राउंड सीवरेज सिस्टम का विकास और एबीडी एरिया मुजफ्फरपुर में यूजी स्टॉर्म वाटर नालों का विकास” परियोजना के कार्यान्वयन के कारण लिया गया है।

संबंधित एजेंसी द्वारा सीवरेज कार्य किए जाने के क्रम में रामगढ़ चौक से ट्रांसपोर्ट गली तक मार्ग में यातायात पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। यह प्रतिबंध 22 जनवरी (बुधवार) से लेकर 26 जनवरी (रविवार) तक लागू रहेगा।

नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने संबंधित एजेंसी को निर्देशित किया है कि वे बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 की धारा-310 के तहत कार्य स्थल पर बैरिकेडिंग लगाकर और सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए कार्य सुनिश्चित करें। साथ ही, कार्यस्थल पर पानी का छिड़काव कर धूल-मिट्टी के प्रसार को नियंत्रित किया जाएगा और कार्य की सुरक्षा से संबंधित सभी मानकों का पालन किया जाएगा।

इस दौरान यातायात के प्रभावित मार्ग पर रूट डायवर्जन करने के लिए पुलिस बल की नियुक्ति की जाएगी। नगर आयुक्त ने पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया है कि कम से कम पांच पुलिसकर्मियों की टीम को इस रूट डायवर्जन में तैनात किया जाए ताकि यातायात संचालन में कोई रुकावट न हो।

इस आदेश की जानकारी विभिन्न विभागों और एजेंसियों को भेज दी गई है। जिनमें तोशिबा वाटर सॉल्यूशन प्रा. लि., शापूरजी पालोनजी ऐंड कम्पनी प्रा. लि., बीएसएनएल, एनबीपीडीसीएल, आईओसीएल और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को सूचित किया गया है। साथ ही, पुलिस विभाग और स्थानीय थाने को भी जानकारी भेजी गई है ताकि आवश्यक सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए जा सकें।