ट्रैफिक पुलिस को मिली नई पहचान, अब नई वर्दी में आएंगे नजर

  • Post By Admin on Oct 10 2024
ट्रैफिक पुलिस को मिली नई पहचान, अब नई वर्दी में आएंगे नजर

लखीसराय : जिला मुख्यालय के ट्रैफिक पुलिस अब नई वर्दी में नजर आएंगेI जिससे उनकी पहचान स्पष्ट होगी। होमगार्ड या बिहार पुलिस के जवानों से अलग ट्रैफिक पुलिस को अब सफेद शर्ट और नीली पैंट की पारंपरिक वर्दी प्रदान की गई है। यह बदलाव जिला अधिकारी मिथिलेश मिश्रा के हस्तक्षेप के बाद संभव हुआ है।

फिलहाल शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर तैनात 18 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को यह नई वर्दी दी गई है। ट्रैफिक इंचार्ज प्रशिक्षु डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि यह सुविधा जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई है। इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा ट्रैफिक पुलिस को औरंगाबाद में प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गई हैI जहाँ सिर्फ बिहार पुलिस के जवानों को प्रशिक्षित किया जाता है।

गुरुवार को शहीद द्वार के पास अस्थायी ट्रैफिक थाना में तैनात सभी सुरक्षा बल नई वर्दी में नजर आए। वर्तमान में विद्यापीठ चौक, पचना रोड मोड़, बाजार समिति, जमुई मोड़ सहित अन्य स्थानों पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को यह सुविधा दी गई है। राज्य भर में ट्रैफिक व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए विभागीय स्तर पर प्रयास जारी हैं।