प्रगति यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था सख्त, 5 व 6 को भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित
- Post By Admin on Feb 05 2025

लखीसराय : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगामी ‘प्रगति यात्रा’ के मद्देनजर जिला प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को सुरक्षित और जाम-मुक्त बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। 5 और 6 फरवरी को जिले में बड़े वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लागू किया गया है।
जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने आदेश जारी करते हुए बताया कि 5 फरवरी की मध्य रात्रि 12:00 बजे से लेकर 6 फरवरी की संध्या 06:00 बजे तक, जिले में बड़े वाहनों (ट्रक, मालवाहक, भारी वाहन) का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
इसके अलावा, जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक, यातायात को इस आदेश का पालन कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। खनिज विकास पदाधिकारी को भी निर्देशित किया गया है कि इस अवधि के दौरान बालू घाट से किसी भी प्रकार का चालान न किया जाए ताकि भारी वाहनों की संख्या नियंत्रित रखी जा सके।
प्रगति यात्रा के लिए विशेष वाहनों को इस प्रतिबंध से बाहर रखा गया है। सुरक्षा बलों की तैनाती के लिए संबंधित थानाध्यक्ष और चेक पोस्टों पर बलों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। मुख्यमंत्री की यात्रा के दौरान मनकठ्ठा पेट्रोल पंप से टॉल गेट, लखीसराय बायपास से एस.पी. आवास, एस.पी. आवास से जमुई मोड़, जमुई मोड़ से स्टेशन, विद्यापीठ चौक से शहीद द्वार और समाहरणालय परिसर में वाहन प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा।
विशेष वाहनों को जाने की अनुमति दी गई है। जिसमें एंबुलेंस, आपातकालीन सेवाएं, अस्पताल जाने वाले व्यक्ति (आईडी कार्ड के साथ), परीक्षार्थी (आईडी कार्ड के साथ), रेलवे स्टेशन जाने वाले लोग (टिकट के साथ) और घर जाने वाले व्यक्तियों को बाहर रखा गया है।