लखीसराय स्टेशन के पास तम्बाकू नियंत्रण अभियान : वसूला गया 1700 रुपये का जुर्माना

  • Post By Admin on Dec 14 2024
लखीसराय स्टेशन के पास तम्बाकू नियंत्रण अभियान : वसूला गया 1700 रुपये का जुर्माना

लखीसराय : शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ. विनोद प्रसाद सिन्हा एवं डीवाई एसपी (मुख्यालय) के निर्देश पर टाउन थाना की सहयोग से लखीसराय स्टेशन के पास तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत कार्रवाई की गई। 

इस अभियान में एनटीसीपी प्रोग्राम के नोडल अधिकारी डॉ. जीतेन्द्र कुमार लाल और टाउन थाना के एएसआई प्रताप सिंह (पीटीसी) की अगुवाई में पुलिस बल ने 8 तम्बाकू विक्रेताओं और एक यात्री के खिलाफ कार्रवाई की।

तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम (एनटीसीपी) के तहत सेक्शन 6ए और सेक्शन 4 के तहत पप्पू कुमार से 200 रुपये, मो. शाहनवाज से 200 रुपये, राहुल कुमार से 200 रुपये, बबलू कुमार गुप्ता से 200 रुपये, कन्हैया कुमार से 200 रुपये, अविनाश कुमार से 200 रुपये, रवी पासवान से 200 रुपये, मनोज कुमार साह से 100 रुपये (धूम्रपान करते हुए) और शिवनंदन यादव से 200 रुपये जुर्माना लिया गया।

कुल मिलाकर 9 लोगों से 1700 रुपये का जुर्माना वसूला गया। इस अभियान में डीपीएम अरविंद कुमार राय भी उपस्थित थे। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त कार्रवाई से स्टेशन परिसर में तम्बाकू और धूम्रपान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। जिससे स्वास्थ्य और सार्वजनिक सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई।