बिहार में सब्जी उत्पादन को बढ़ावा, उपमुख्यमंत्री ने की आलान प्रबंधन योजना की घोषणा

  • Post By Admin on Aug 18 2025
बिहार में सब्जी उत्पादन को बढ़ावा, उपमुख्यमंत्री ने की आलान प्रबंधन योजना की घोषणा

लखीसराय : बिहार सरकार राज्य में सब्जियों के उत्पादन और उत्पादकता को नई ऊँचाई देने के लिए ठोस कदम उठा रही है। इसी दिशा में उपमुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत सब्जियों हेतु आलान प्रबंधन योजना को लागू करने की घोषणा की। इस योजना के लिए कुल 450.00 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है।

श्री सिन्हा ने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य आलान प्रबंधन तकनीक के जरिए सब्जियों के गुणवत्तायुक्त और वैज्ञानिक उत्पादन को बढ़ावा देना है। आलान विधि से खेती टिकाऊ बनती है, पौधों की बढ़वार बेहतर होती है, फलने की अवधि लंबी रहती है और बाजार की मांग के अनुरूप उच्च गुणवत्ता वाली सब्जियाँ उपलब्ध होती हैं। इससे न केवल किसानों की आय में वृद्धि होगी बल्कि उपभोक्ताओं को ताजा और पोषक तत्वों से भरपूर सब्जियाँ मिलेंगी।

योजना के तहत आलान प्रबंधन के लिए बाँस, लोहा तार, प्लास्टिक सुतली और पाट सुतली जैसी सामग्री की खरीद का प्रावधान किया गया है। प्रत्येक 125 वर्गमीटर इकाई के लिए अनुमानित लागत 4,500 रुपये निर्धारित की गई है, जिसमें सरकार 50 प्रतिशत अनुदान देगी। किसान न्यूनतम 1 इकाई (125 वर्गमीटर) और अधिकतम 16 इकाई (2000 वर्गमीटर) तक योजना का लाभ उठा सकते हैं।

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि आलान प्रबंधन से खेतों में रोग और कीटों का प्रकोप कम होगा, खेती की लागत घटेगी और उत्पादन में सुधार होगा। इससे राज्य की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी और किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक अपनाने के अवसर मिलेंगे।

उन्होंने कहा, “बिहार सरकार का यह प्रयास किसानों की आमदनी बढ़ाने और कृषि क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। आलान प्रबंधन योजना से सब्जी उत्पादक किसानों को बड़ी राहत मिलेगी और राज्य के कृषि क्षेत्र में नवाचार का नया अध्याय जुड़ेगा।”