पिता को मोक्ष दिलाने के लिए बेटे ने लगाई आस्था की डुबकी, दिवंगत पिता की तस्वीर को कराया संगम स्नान

  • Post By Admin on Feb 22 2025
पिता को मोक्ष दिलाने के लिए बेटे ने लगाई आस्था की डुबकी, दिवंगत पिता की तस्वीर को कराया संगम स्नान

समस्तीपुर : जिले के मऊ गांव निवासी पदमाकर सिंह लाला ने एक भावुक और अनूठे तरीके से अपने दिवंगत पिता की श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने अपने पिता डॉ. सुधीर प्रसाद सिंह की तस्वीर को प्रयागराज के पवित्र संगम में स्नान कराया, ताकि उनके पिता की मोक्ष की प्राप्ति हो सके।

पदमाकर सिंह ने बताया कि उनके पिता एक धार्मिक आस्था से ओतप्रोत व्यक्ति थे और तीर्थराज प्रयाग में महाकुंभ के दौरान संगम में स्नान करना उनकी इच्छा थी। दुर्भाग्यवश, महाकुंभ से पहले ही उनकी मृत्यु हो गई। पदमाकर ने कहा, “पिता की मृत्यु के बाद, उनके सपनों को साकार करने के लिए मैंने उनके चित्र को संगम में स्नान कराया, ताकि उन्हें मोक्ष मिले और उनकी आत्मा को शांति मिले। यह मेरे लिए एक बेहद भावुक और हृदय विदारक पल था।”

संगम स्नान के इस अनोखे प्रयास को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उनकी सराहना की है। इस धार्मिक और भावनात्मक कार्य को देखने के बाद लोग पदमाकर की आस्था और उनके पिता के प्रति श्रद्धा को सलाम कर रहे हैं।