पत्नी की प्रताड़ना से तंग युवक ने एसपी ऑफिस में खाया जहर, इलाज के दौरान मौत
- Post By Admin on Mar 26 2025

लखीसराय : जिले में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां पत्नी की प्रताड़ना से परेशान एक युवक ने एसपी कार्यालय परिसर में ही जहर खाकर आत्महत्या कर ली। युवक की पहचान पीरीबाजार थाना क्षेत्र के राजपुर गांव निवासी विष्णुदेव मंडल के पुत्र निवास कुमार (उम्र करीब 30 वर्ष) के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, निवास कुमार दिल्ली में मजदूरी करता था और सोमवार को ही अपने घर लखीसराय लौटा था। घर पहुंचते ही वह सीधे एसपी कार्यालय पहुंचा, जहां उसने अधिकारियों के सामने अपनी आपबीती सुनाई और बताया कि उसकी पत्नी उसे लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है।
पत्नी देती थी धमकी, मानसिक तनाव में उठाया खौफनाक कदम
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि निवास कुमार ने कहा था कि उसकी पत्नी जमालपुर में रहती थी और किसी दूसरे व्यक्ति से लगातार चैटिंग व बातचीत करती थी। विरोध करने पर पत्नी ने उसे धमकाया कि वह खुद जहर खाकर पूरे परिवार को फंसा देगी। इसी डर और तनाव में आकर युवक ने खुद जहर खा लिया। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही एसपी अजय कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार और कबैया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
इलाके में मचा हड़कंप
इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है कि युवक की पत्नी द्वारा की गई प्रताड़ना की सच्चाई क्या है और किस हद तक वह इसके लिए जिम्मेदार है। फिलहाल पुलिस आगे की कानूनी कार्यवाही में जुटी है।