तीन वर्षीय बच्चे की नहर में डूबने से मौत, परिजनों में मातम

  • Post By Admin on Dec 16 2024
तीन वर्षीय बच्चे की नहर में डूबने से मौत, परिजनों में मातम

लखीसराय : ज़िले के मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के किरणपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना में तीन वर्षीय बच्चे की नहर में डूबने से मौत हो गई। मृतक बच्चे की पहचान शक्लदीप बिंद के पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में हुई है।

घटना के अनुसार प्रिंस कुमार खेलते-खेलते नहर के पास पहुंच गया और असंतुलित होकर नहर में गिर गया। परिजनों को जब बच्चे का कहीं पता नहीं चला, तो उन्होंने काफी खोजबीन शुरू की। बाद में नहर से प्रिंस कुमार का शव बरामद किया गया।

इस हृदयविदारक घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है और परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की जा रही है। यह हादसा गांव के सभी निवासियों को गहरे सदमे में डाल चुका है।