तीन शराब तस्कर गिरफ्तार, पुलिस का नशा मुक्ति अभियान जारी

  • Post By Admin on Nov 22 2024
तीन शराब तस्कर गिरफ्तार, पुलिस का नशा मुक्ति अभियान जारी

लखीसराय : जिले में नशा मुक्ति अभियान के तहत उत्पाद विभाग की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को यह छापेमारी हलसी, टाउन और चानन थाना क्षेत्रों में की गई।

छापेमारी के दौरान हलसी थाना क्षेत्र के केंदी गांव से स्व. भवानी राम के पुत्र अशोक राम को चार लीटर अवैध देसी शराब के साथ, टाउन थाना क्षेत्र के सलोनाचक गांव से नंदू पासवान के पुत्र बिहारी पासवान को डेढ़ लीटर महुआ शराब के साथ और चानन थाना क्षेत्र के रामपुर गांव से जयकारण बिंद के पुत्र लालजीत कुमार को छह लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

उत्पाद सब इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ शराब तस्करी का मामला दर्ज किया गया है। मेडिकल जांच के बाद तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। जिला पुलिस का कहना है कि अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि क्षेत्र को नशा मुक्त बनाया जा सके।