सुशासन सप्ताह के तहत तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ
- Post By Admin on Dec 20 2024

लखीसराय : जिला मुख्यालय अशोक धाम के समीप स्थित म्यूजियम के ऑडिटोरियम में गुरुवार को सुशासन सप्ताह के अंतर्गत "प्रशासन गांव की ओर" कार्यक्रम को लेकर तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र और विभिन्न राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्षों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस कार्यशाला का आयोजन जिला प्रशिक्षण कोषांग द्वारा किया गया जिसमें सरकार की सभी विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी साझा की गई। इसका उद्देश्य योजनाओं के क्रियान्वयन और प्रशिक्षण के माध्यम से प्रशासन को जन-जन तक पहुंचाना है।
कार्यशाला के पहले दिन विभिन्न विभागीय अधिकारियों, जिला पार्षदों, प्रखंड प्रमुखों और राजनीतिक दलों के महिला एवं युवा प्रकोष्ठ के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस दौरान कृषि, कला संस्कृति एवं युवा, खेल, परिवहन, उद्योग, श्रम, अल्पसंख्यक कल्याण, पशुपालन, मत्स्य और भवन प्रमंडल जैसे विभागों की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। साथ ही, जिले को प्राप्त लक्ष्यों और उपलब्धियों पर भी मंथन किया गया।
कार्यक्रम में अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शशांक कुमार, प्रशिक्षण कोषांग के नोडल शशि कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद और विशेष कार्य पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।