कौशल विकास रथ का तीन दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न
- Post By Admin on Jul 25 2024

लखीसराय : बिहार कौशल विकास मिशन के तत्वावधान में राज्य भर में कौशल विकास के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से निकला कौशल विकास रथ का लखीसराय में तीन दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम गुरुवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। 23 जुलाई को बड़हिया से शुरू हुए इस रथ ने पिपरिया, सूर्यगढ़ा, और लखीसराय प्रखंड का भ्रमण करने के बाद चानन प्रखंड के लाखोचक उच्च विद्यालय, हलसी प्रखंड के रामनारायण उच्च विद्यालय शिवसेना, और रामगढ़ चौक प्रखंड क्षेत्र के श्री रामसनेही उच्च विद्यालय परसावां में छात्र-छात्राओं को कौशल विकास से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की।
इस रथ के माध्यम से लाउडस्पीकर और वीडियो के जरिए जानकारी दी गई, जिसका मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत कुशल युवा कार्यक्रम के बारे में जागरूक करना था। इसके अलावा, श्रम संसाधन विभाग द्वारा नियोजनालय के माध्यम से मिलने वाली सहायता संबंधी योजनाओं की भी जानकारी दी गई।
रामगढ़ चौक प्रखंड क्षेत्र के परसावां में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला कौशल विशेषज्ञ रोहित रवि के निर्देशन में आरक्षित वर्ग के लिए उपलब्ध सहायता, टूल किट, और स्टडी किट के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम के सफल समापन के बाद, रथ को प्रचार-प्रसार के लिए जिला समाहरणालय स्थित नियोजनालय कार्यालय से जमुई जिला के लिए रवाना किया गया।
कौशल विकास रथ के इस प्रयास ने युवाओं को कौशल विकास और रोजगार के अवसरों के प्रति जागरूक किया है, जिससे वे अपने भविष्य को संवार सकें। इस कार्यक्रम को स्थानीय लोगों और विद्यार्थियों ने काफी सराहा।