तीन दिवसीय केसरिया महोत्सव का होगा भव्य आयोजन
- Post By Admin on Feb 17 2025

पूर्वी चंपारण : इस वर्ष का केसरिया महोत्सव भव्य एवं ऐतिहासिक होगा। पूर्वी चंपारण जिला प्रशासन इसकी तैयारियों में जुट गया है। केसरिया महोत्सव-2025 के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी सौरव जोरवाल की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय मोतिहारी स्थित डॉ. राधाकृष्णन सभागार में बैठक सोमवार को संपन्न हुई। जिसमें विधान पार्षद डॉ. खालिद अनवर, विधान पार्षद महेश्वर सिंह के प्रतिनिधि सुनील सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी चकिया शिवानी शुभम सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
अनुमंडल पदाधिकारी चकिया शिवानी के द्वारा केसरिया महोत्सव में आयोजित कार्यक्रमों की रूपरेखा बताई गई। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय केसरिया महोत्सव का आयोजन 20, 21 एवं 22 फरवरी को विश्वप्रसिद्ध बौद्ध स्तूप के समीप कराया जाएगा। इसके लिए मंच एवं पंडाल निर्माण का कार्य तेजी से कराया जा रहा है।
20 फरवरी की संध्या चार बजे से होगा महोत्सव का आगाज
तीन दिवसीय केसरिया महोत्सव की शुरुआत 20 फरवरी की संध्या 4:00 बजे मुख्य अतिथि के आगमन एवं दीप प्रज्वलन के साथ होगा। बौद्ध भंते द्वारा बौद्ध स्तुति/मंत्रोचारण एवं डॉ. विपिन कुमार मिश्रा के शंख वादन की प्रस्तुति सर्वप्रथम कराई जाएगी। संध्या 5:00 बजे से अतिथि गण सहित मुख्य अतिथि का संबोधन होगा।
इसके पश्चात केसरिया सहित पूर्वी चंपारण के इतिहास, कला, संस्कृति, साहित्य एवं विविध आयामों पर आधारित स्मारिका का विमोचन होगा। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत होगी।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सर्वप्रथम बिहार गौरव गान की प्रस्तुति होगी। इसके बाद प्रिया वेंकट रमन द्वारा शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा।
महोत्सव के पहले दिन लोक गायिका मालिनी अवस्थी होगी आकर्षण का केन्द्र
महोत्सव के पहले दिन संध्या 7:00 बजे से सुप्रसिद्ध लोक गायिका मालिनी अवस्थी अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी। केसरिया महोत्सव अंतर्गत 21 फरवरी को 10:00 बजे सुबह से ही कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। जिसमें क्विज प्रतियोगिता, पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता, एक्टेंपोर, रंगोली प्रतियोगिता, वर्तमान परिदृश्य में बौद्ध धर्म की प्रासंगिकता जैसे विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा। दिन में सड़क सुरक्षा पर सेमिनार का आयोजन होगा।
इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में गिरीश कुमार, अनुप्रिया, विनोद बेदर्दी की गायकी का प्रस्तुतीकरण होगा। इसके बाद प्रिया प्रकाश का कथक नृत्य होगा। संध्या 6:15 बजे से राष्ट्रीय स्तर का कवि सम्मेलन सह मुशायरा का आयोजन किया जाएगा।
महोत्सव के तीसरे दिन लगेगा मेडिकल कैम्प
केसरिया महोत्सव के दौरान 22 फरवरी को 10:00 बजे सुबह में चिकित्सा कैंप लगाया जाएगा जो पूरे दिन कार्यरत रहेगा। अपराह्न 3:00 बजे से मुकेश द्विवेदी और कुमार बादल की प्रस्तुति होगी। संध्या 4:30 बजे से 5:00 बजे तक कथक नृत्य का आयोजन कराया जाएगा। इसके बाद 5:00 बजे से मशहूर सूफी गायक अभिनव आकर्ष अपनी प्रस्तुति देंगे तत्पश्चात आरजू मिश्रा की गायकी होगी। संध्या 6:00 बजे से बॉलीवुड की सुप्रसिद्ध गायिका आकांक्षा शर्मा की प्रस्तुति कराई जाएगी।
महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर अलग-अलग समितियों का हुआ गठन
बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा केसरिया महोत्सव से संबंधित सभी बिंदुओं पर विस्तार से विमर्श किया गया एवं उपस्थित सदस्यों से उनका भी परामर्श लिया गया। जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि केसरिया महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर अलग-अलग समितियों का गठन किया गया है जिसके लिए पदाधिकारी को नामित किया गया है। प्रत्येक समिति का कार्य स्पष्ट कर दिया गया है। सभी पदाधिकारी समितियों द्वारा संपादित होने वाले कार्यों को ठीक से देख ले एवं ससमय उसका अनुपालन सुनिश्चित कराएं।
महोत्सव स्थल पर दर्जन भर विभागों के लगाये जायेंगे चौदह स्टॉल
स्टॉल एवं प्रदर्शनी आयोजन समिति के समन्वयक निदेशक डीआरडीए द्वारा बताया गया कि कुल 12 विभागों के 14 प्रदर्शनी स्टॉल लगाए जाएंगे। जिलाधिकारी के द्वारा पोस्ट ऑफिस एवं बैंक का भी प्रदर्शनी स्टॉल लगाने का निर्देश दिया गया। बैठक में केसरिया महोत्सव का व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी चकिया एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पूर्वी चंपारण को निर्देशित किया गया। केसरिया महोत्सव के कार्यक्रमों का जिला प्रशासन के फेसबुक पेज के माध्यम से लाइव प्रसारण करने का भी निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया।