तीन दिवसीय पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैंप का शुभारंभ, स्थानीय स्तर पर मिलेंगी सभी सुविधाएं
- Post By Admin on Jul 01 2025
.jpg)
लखीसराय : जिलेवासियों के लिए एक बड़ी राहत और सुविधा की शुरुआत मंगलवार को हुई, जब समाहरणालय परिसर में तीन दिवसीय पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैंप का विधिवत उद्घाटन किया गया। यह विशेष शिविर 1 जुलाई से 3 जुलाई 2025 तक चलेगा और पासपोर्ट से जुड़ी सभी आवश्यक सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराएगा।
शिविर का उद्घाटन क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना की अधिकारी स्वधा रिजवी और लखीसराय के जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन के मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधि और पासपोर्ट आवेदक मौजूद रहे।
यह मोबाइल वैन कैंप क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना द्वारा आयोजित किया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य लखीसराय जिले के लोगों को पासपोर्ट सेवाओं के लिए पटना या अन्य शहरों की यात्रा से मुक्ति दिलाना है। जिले में स्थायी पासपोर्ट सेवा केंद्र की अनुपस्थिति तथा डाकघर आधारित सेवा केंद्रों पर लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए यह पहल की गई है।
शिविर में पासपोर्ट आवेदन जमा करना, दस्तावेजों का सत्यापन, बायोमेट्रिक प्रक्रिया और आवेदन की स्थिति की जानकारी जैसी सभी सेवाएं मौके पर ही उपलब्ध कराई जा रही हैं। इच्छुक आवेदकों को ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेकर निर्धारित समय पर शिविर में पहुंचने की सलाह दी गई है।
कैंप के पहले ही दिन दर्जनों आवेदकों ने अपने आवेदन जमा कर प्रक्रिया पूरी की। इस संयुक्त पहल को स्थानीय लोगों ने अत्यंत सराहनीय बताया। लोगों ने कहा कि इससे न केवल उनका समय और पैसा बचेगा, बल्कि उन्हें लंबी यात्रा और अनावश्यक झंझटों से भी मुक्ति मिलेगी।
लखीसराय में पासपोर्ट सेवा को सरल, सुलभ और तेज़ बनाने की दिशा में यह शिविर एक महत्वपूर्ण और सराहनीय प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। जिला प्रशासन और पासपोर्ट विभाग की यह पहल आमजन के जीवन को सुविधाजनक बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम है।