तीन दिवसीय डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स कार्यक्रम का शुभारंभ, 13 स्कूलों के 90 खिलाड़ी ले रहे भाग
- Post By Admin on Nov 25 2024

लखीसराय : स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल में रविवार को तीन दिवसीय डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स ट्रेनिंग कैंप का भव्य शुभारंभ किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में बिहार राज्य के 13 डीएवी स्कूलों के 90 खिलाड़ी और उनके खेल शिक्षक भाग ले रहे हैं। ये सभी खिलाड़ी आगामी नेशनल कबड्डी टूर्नामेंट के लिए चयनित हैं। शिविर का उद्घाटन डीएवी के प्राचार्य डॉ. निरंजन कुमार, प्रशिक्षक अविनाश कुमार और लक्ष्मी कुमारी ने दीप प्रज्वलन और गायत्री मंत्र के साथ किया। उद्घाटन के बाद डीएवी गान प्रस्तुत किया गया।
प्राचार्य ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों को खेल के महत्व, टीमवर्क और मेहनत की अहमियत पर जोर देते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण न केवल शारीरिक और मानसिक विकास का माध्यम है बल्कि व्यक्तित्व निर्माण का भी महत्वपूर्ण हिस्सा है। शिविर में दो विशेष प्रशिक्षकों द्वारा खिलाड़ियों को कबड्डी के दांव-पेंच, रणनीति और तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण सत्र 26 नवंबर तक चलेगा। पहले दिन खिलाड़ियों के बीच विभिन्न आयु वर्गों (अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19) में कुल छह अभ्यास मैच आयोजित किए गए।
आगामी नेशनल कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन 2 से 4 दिसंबर तक नई दिल्ली और नोएडा में होगा। इस प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य इन खिलाड़ियों को टूर्नामेंट के लिए तैयार करना है। प्रशिक्षण के दौरान खिलाड़ियों को पठन-पाठन, आवास, पौष्टिक आहार और खेल किट जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। शिविर में डीएवी पब्लिक स्कूल नरहा, एनटीपीसी कांटी मुजफ्फरपुर, डुमराव बक्सर, वाल्मी कैंपस पटना, परसा बाजार पटना, कोचस रोहतास, कैंट एरिया गया और शेरघाटी गया सहित विभिन्न स्कूलों से खिलाड़ी और शिक्षक भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षकों और खेल शिक्षकों का भी शिविर में विशेष योगदान है।
तीन दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर में बच्चे पूरी ऊर्जा और उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण के दौरान अपनी कमजोरियों को सुधारने और बेहतर प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों ने गंभीरता से अभ्यास किया। शिविर के पहले दिन का समापन उत्साहजनक माहौल में हुआ।