लखीसराय में तीन दिवसीय बाल फिल्म महोत्सव का शुभारंभ

  • Post By Admin on Nov 14 2024
लखीसराय में तीन दिवसीय बाल फिल्म महोत्सव का शुभारंभ

लखीसराय : जिले में पहली बार तीन दिवसीय बाल फिल्म महोत्सव का आयोजन 14, 15 और 16 नवंबर 2024 को किया जा रहा है। इस महोत्सव का उद्घाटन लखीसराय के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। महोत्सव में फिल्म इंडस्ट्री की प्रमुख हस्तियां हिस्सा ले रही हैं और इसकी देखरेख जिला अधिकारी मिथिलेश मिश्र और संयोजक रविराज पटेल द्वारा की जा रही है। कार्यक्रम स्थल को भव्य रूप से सजाया गया है जो उपस्थित दर्शकों को एक अनूठा अनुभव प्रदान कर रहा है।

उद्घाटन सत्र में लखीसराय संग्रहालय में 2021 में बनी नेपाली-हिंदी फिल्म "द साइलेंट इको" और 2023 में बनी हिंदी फिल्म "शेरा" का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा दिल्ली के राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त फिल्म समीक्षक दीपक दुआ और मुंबई के अभिनेता व फिल्म निर्माता विकास कुमार बच्चों के साथ सिनेमा में करियर बनाने के विषय पर संवाद करेंगे।

जिला प्रशासन ने विभिन्न सरकारी और निजी विद्यालयों से 100 बच्चों का चयन किया है और उन्हें इस महोत्सव में मुफ्त प्रवेश दिया है। महादेव टाकीज और राज सिनेमा में बच्चों के लिए फिल्में "तारे ज़मीन पर," "आइ एम कलाम," "बिट्टू," और "इकबाल" दिखाई जाएंगी। यह महोत्सव बच्चों को सिनेमा के प्रति जागरूक करने और उनकी रचनात्मकता को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।