भोपतपुर में नहाने के दौरान तीन बच्चे डूबे, दो की मौत, एक की हालत गंभीर
- Post By Admin on Jul 13 2024

पूर्वी चंपारण: जिले के भोपतपुर थाना क्षेत्र के वार्ड-8 तिजोरागढ़ के लिए शनिवार का दिन काफी मनहूस रहा. यहां पानी भरे गड्ढे में नहाने के दौरान तीन बच्चे डूब गए. उनमें से दो बच्चों की मौके पर मौत हो गई. जबकि एक बच्चे की स्थिति गंभीर बनी हुई है. उसका इलाज स्थानीय स्तर पर किया जा रहा है.
मृतकों में ग्रामीण दिवाकर राम का 14 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार और दिनेश राम की 07 वर्षीया पुत्री गुड्डी कुमारी की मौत हो गई. जबकि दिवाकर राम की 10 वर्षीया पुत्री रूपा कुमारी की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे भोपतपुर थाने के दारोगा रामेश्वर भंडारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया है. इस घटना के बाद मृतक बच्चों के घर में कोहराम मचा हुआ है.
ग्रामीणों के अनुसार रेलवे के निर्माण कार्य को लेकर खोदे गए गड्ढे में पानी भरा हुआ था, जिसमें नहाने गए तीनों बच्चे गहरे पानी में डूब गए. समीप के खेत में धान की रोपनी कर रहे मजदूरों ने तीनों बच्चों को काफी जद्दोजहद के बाद गहरे पानी से बाहर निकाला. इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. मृतक बच्चों के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.