अवैध शराब के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
- Post By Admin on Jan 24 2025

लखीसराय : जिले के गोवर्दनबिघा गांव से अवैध महुआ चुलाई शराब के कारोबार का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने 2 लीटर अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गोवर्दनबिघा निवासी सिबु चौधरी के रूप में की गई है। आरोपी ने यह शराब बेचने के उद्देश्य से रखी थी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
इस कार्यवाई में पुलिस को और भी कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली। पुलिस ने यह भी बताया कि मननपुर और चानन थाना क्षेत्र में शराब का सेवन करने वाले दो लोग पकड़े गए हैं। इनमें से एक आरोपी महुलिया गांव का निवासी नीतिश कुमार है। जबकि दूसरा आरोपी भण्डार गांव का निवासी दुरगू दास है। इन दोनों पर अवैध शराब का सेवन करने का आरोप है। पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ भी कार्यवाई करते हुए संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
हलसी थाना पुलिस ने बताया कि यह कार्यवाई अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई है। पुलिस प्रशासन की तरफ से इस प्रकार की कार्यवाई को जारी रखने की बात कही गई है। जिले में शराब के अवैध कारोबार पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके।