चमार रेजिमेंट की बहाली हेतु 12 फरवरी को होगा धरना

  • Post By Admin on Feb 10 2025
चमार रेजिमेंट की बहाली हेतु 12 फरवरी को होगा धरना

पूर्वी चंपारण :  “चमार रेजिमेंट” को बहाल करने की मांग को लेकर भारतीय चमार महासंघ (बीसीएम) की जिला इकाई द्वारा आगामी 12 फरवरी को अम्बेडकर चौक पर शांति पूर्ण धरने का आयोजन किया जाएगा। यह घोषणा रविवार को अम्बेडकर भवन में आयोजित बैठक में की गई। बैठक की अध्यक्षता भारतीय चमार महासंघ के जिला अध्यक्ष गोपाल कुमार ने की।

बैठक में विभिन्न प्रखंडों के प्रतिनिधियों ने चमार रेजिमेंट की बहाली की मांग पर चर्चा की और इस आंदोलन के समर्थन में भारी संख्या में भाग लेने का संकल्प लिया। भारतीय चमार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विद्यानंद राम ने कहा कि यह आंदोलन न केवल चमार रेजिमेंट की बहाली के लिए है, बल्कि यह समाज की समृद्धि और सम्मान की दिशा में एक कदम है।

सह संयोजक पारसनाथ अम्बेडकर, संस्थापक सदस्य किरण राम, उगम राम, विजय राम, करीमन राम, रविंद्र राम, चांदसी राम, राजकुमार राम, मुन्ना राम, ओमप्रकाश राम, कृष्ण राम, जयमंगल राम और रामजी बौद्ध ने भी धरने में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की और आंदोलन के उद्देश्यों को स्पष्ट किया।

धरने का मुख्य उद्देश्य चमार रेजिमेंट को भारतीय सेना में फिर से बहाल करना है, जो समाज के वंचित वर्गों की आवाज और उनके अधिकारों की रक्षा करेगा। सभी उपस्थित नेताओं ने अपील की कि इस आंदोलन को शांतिपूर्ण तरीके से किया जाएगा और अधिक से अधिक लोगों को इसमें शामिल होने के लिए प्रेरित किया जाएगा।