वसंत पंचमी पर शिक्षण संस्थानों में बढ़ी रौनक
- Post By Admin on Feb 04 2025

लखीसराय : वसंत पंचमी के पावन अवसर पर जिले भर के शिक्षण संस्थानों और पूजा समितियों में मां सरस्वती की भक्ति में डूबा माहौल देखने को मिला। जगह-जगह पंडालों में मां शारदा की प्रतिमा स्थापित कर वैदिक मंत्रोच्चार और विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की गई। लाउडस्पीकर पर गूंजते भक्ति गीतों और श्रद्धालुओं की भीड़ ने पूरे जिले को भक्तिमय रंग में रंग दिया।
रंग-बिरंगे परिधानों में सजे छात्र-छात्राएं और शिक्षक पूजा पंडालों में चहल-कदमी करते नजर आए। जिससे माहौल में उल्लास और ऊर्जा की झलक दिखी। पूजा स्थलों पर आम लोग भी पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करते दिखाई दिए।
सरस्वती पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्रा के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। जिसमें प्रशासनिक अधिकारी और पुलिसकर्मी शामिल थे। इस दौरान भीड़-भाड़ वाले इलाकों में कड़ी निगरानी रखी गई।
पूजा के चलते बाजारों में भी खासा उत्साह देखने को मिला। बूंदी, सेव, बैर, गाजर, मिश्रीकंद सहित पूजा सामग्री की दुकानें सजी रहीं। वहीं, सड़कों पर वाहनों की अधिकता के कारण जगह-जगह जाम की स्थिति भी देखने को मिली। जिसमें पैदल चलने वालों से लेकर बाइक और चारपहिया वाहन तक रेंगते नजर आए।
पूरे दिन जिले में एक अलग ही रौनक देखने को मिली। विद्यार्थियों के चेहरों पर उमंग और उम्मीद की चमक साफ नजर आ रही थी। मां सरस्वती की आराधना के इस पर्व ने लखीसराय को श्रद्धा और भक्ति के रंग में रंग दिया।