किऊल जंक्शन से प्रयागराज जाने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेन का समय बदला, अब 5 बजे होगी रवाना

  • Post By Admin on Feb 19 2025
किऊल जंक्शन से प्रयागराज जाने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेन का समय बदला, अब 5 बजे होगी रवाना

लखीसराय : किऊल जंक्शन से प्रयागराज जाने वाली कुंभ स्पेशल गाड़ी के समय में बदलाव किया गया है। पहले यह गाड़ी दिन के 11:00 बजे रवाना होने वाली थी, लेकिन अब यह गाड़ी शाम 5:00 बजे किऊल जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 1 से रवाना होगी। किऊल स्टेशन के उत्तर दिशा में स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए होल्डिंग क्षेत्र की व्यवस्था की गई है। यात्रियों को अब इस क्षेत्र में इंतजार करने की सुविधा होगी। 

यह गाड़ी किऊल, लखीसराय, नवादा होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी। रेलवे प्रशासन ने सभी यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे ट्रेन के समय में बदलाव के बारे में जानकारी ले लें और यात्रा की तैयारी उसी अनुसार करें। आरपीएफ किऊल ने यह सूचना दी है और यात्रियों को किसी भी असुविधा से बचने के लिए उचित सावधानियां बरतने की सलाह दी है।