पोषण भी पढ़ाई भी विषय पर द्वितीय बैच का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू
- Post By Admin on May 20 2025
.jpg)
लखीसराय : जिले के पुरानी बाजार स्थित एक निजी परिसर में मंगलवार से ‘पोषण भी पढ़ाई भी’ विषय को लेकर द्वितीय बैच का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आंगनवाड़ी सेविकाओं के लिए आयोजित किया जा रहा है और 27 मई तक तीन बैचों में संचालित होगा।
प्रशिक्षण का उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्रों को उच्च गुणवत्ता वाले बुनियादी ढाँचे के साथ 3 से 6 वर्ष के बच्चों की पूर्व-प्राथमिक शिक्षा को सशक्त बनाना है। इस दौरान सेविकाओं को नवचेतना एवं आधारशिला पाठक्रम पर विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि वे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं पोषण प्रदान कर सकें।
प्रशिक्षण के दौरान पीपीटी के माध्यम से नवचेतना और आधारशिला पाठ्यक्रम की प्रति भी उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे सेविकाओं का कौशल वर्धन हो सके। प्रशिक्षण के मुख्य प्रशिक्षक बाल विकास परियोजना पदाधिकारी विभा कुमारी सहित महिला पर्यवेक्षिका मधुमाला कुमारी, निशा कुमारी, कौशल्या कुमारी, स्नेहलता कुमारी, सुजाना वर्मा, कार्यपालक सहायक जुली कुमारी और प्रखंड समन्वयक मुकेश कुमारी हैं।
यह प्रशिक्षण शिविर आंगनबाड़ी सेविकाओं को बच्चों के समग्र विकास के लिए आवश्यक ज्ञान और तकनीक प्रदान करने में अहम भूमिका निभा रहा है।