लाल पहाड़ी की पौराणिक विरासत से रूबरू हुए राज्य के स्काउट-गाइड

  • Post By Admin on Dec 19 2024
लाल पहाड़ी की पौराणिक विरासत से रूबरू हुए राज्य के स्काउट-गाइड

लखीसराय : बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड के तत्वावधान में पहली बार लखीसराय में राज्य स्तरीय पैदल मार्च सह प्रकृति अध्ययन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बुधवार देर शाम नगर भवन में राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अगले दिन सुबह स्काउट-गाइड के प्रतिभागियों ने शारीरिक व्यायाम और "ओ माई चे-चे" एक्शन सॉन्ग के साथ दिन की शुरुआत की।

सुबह 7 बजे जिला अधिकारी मिथिलेश मिश्र ने झंडोत्तोलन किया और टाउन हॉल से लाल पहाड़ी की ओर पैदल मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रतिभागियों ने नगर भ्रमण करते हुए लाल पहाड़ी और क्रिमला पार्क का अध्ययन किया। पहाड़ी की चोटियों पर बैठकर स्काउट-गाइड को लाल पहाड़ी के ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व से परिचित कराया गया। इस अवसर पर बिहार राज्य सचिव सह शिविर प्रधान श्रीनिवास कुमार, जिला संगठन आयुक्त मृत्युंजय कुमार और कैमूर जिला डीओसी दिलीप ने लाल पहाड़ी की विरासत पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में लखीसराय सहित विभिन्न जिलों से आए स्काउट-गाइड लीडर्स ने अपने दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया। लखीसराय से अनुराग आनंद, पंकज कुमार, बलराम कुमार, सुभाषा कुमारी, अमृता सिंह, काजल कुमारी, सूरज कुमार और काजल पांडेय ने सेवा प्रदान की। बिहार स्टेट से कामनी कुमारी, शेखपुरा से मनीष कुमार, भागलपुर से मुकेश आजाद और नालंदा से हरेंद्र प्रसाद सहित अन्य जिलों के लीडर्स ने भी अपनी भूमिका निभाई।