दूसरे दिन भी इंटर परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त संपन्न, 21,928 परीक्षार्थी हुए सम्मिलित

  • Post By Admin on Feb 05 2025
 दूसरे दिन भी इंटर परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त संपन्न, 21,928 परीक्षार्थी हुए सम्मिलित

दरभंगा : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट (सैद्धांतिक) परीक्षा 2025 के द्वितीय दिन की परीक्षा जिले में शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त तरीके से सम्पन्न हुई। मंगलवार को कुल 66 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें कुल 21,928 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया।

परीक्षा के पहले दिन की तरह, इस दिन भी प्रशासन द्वारा परीक्षा के सुचारू संचालन को सुनिश्चित किया गया। पहली पाली में गणित संकाय में 8491 परीक्षार्थी में से 8404 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। जबकि 87 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं, कला संकाय के गणित विषय में 98 छात्र में से 94 छात्र उपस्थित रहे और 04 छात्र अनुपस्थित रहे।

दूसरी पाली में राजनीति विज्ञान विषय में 13605 परीक्षार्थी में से 13403 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 202 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। साथ ही फाउंडेशन कोर्स के 28 परीक्षार्थियों में से 27 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 01 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा।

इस प्रकार, प्रथम पाली में कुल 8589 परीक्षार्थियों में से 8498 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 91 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में 13633 परीक्षार्थियों में से 13430 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 203 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

इस बार की परीक्षा में सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी थी, जिससे कदाचार, नकल और अनुशासनहीनता जैसी घटनाओं से बचाव हुआ। परीक्षा के शांतिपूर्ण और कदाचार रहित संचालन के लिए प्रशासन की तरफ से उचित इंतजाम किए गए थे, जिससे विद्यार्थियों ने बिना किसी विघ्न के अपनी परीक्षा पूरी की।