सीपीआईएम के संघर्ष का परिणाम, भूमिहीनों को मिला 3 डिसमिल जमीन का पर्चा

  • Post By Admin on Apr 12 2025
सीपीआईएम के संघर्ष का परिणाम, भूमिहीनों को मिला 3 डिसमिल जमीन का पर्चा

लखीसराय : शुक्रवार को हलसी प्रखंड कार्यालय के सभागार में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम के तहत प्रखंड क्षेत्र के गरीब व भूमिहीन परिवारों के बीच 3-3 डिसमिल जमीन का पर्चा वितरित किया गया। यह पर्चा बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने लाभुकों को अपने हाथों से सौंपा। इस अवसर पर लखीसराय जिलाधिकारी, डीसीएलआर और अंचलाधिकारी भी उपस्थित रहे।

हालांकि इस वितरण कार्यक्रम को लेकर राजनीतिक रंग भी देखने को मिला। जहां एक ओर सरकार ने इसे अपनी योजनाओं की सफलता बताया, वहीं दूसरी ओर माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआईएम) ने इसे अपने लंबे संघर्ष का परिणाम बताया। 

सीपीआईएम जिला कमेटी ने दावा किया कि वर्षों से हलसी क्षेत्र के भूमिहीन गरीबों को जमीन दिलाने के लिए पार्टी द्वारा लगातार आंदोलन और जनसंघर्ष किया गया, जिसका प्रतिफल आज जमीन के पर्चों के वितरण के रूप में सामने आया है। पार्टी ने विशेष रूप से वर्तमान जिला मंत्री शंकर राम, अंचल मंत्री रणधीर कुमार और कार्यकर्ता पंकज कुमार के प्रयासों को इसका श्रेय दिया।

पर्चा वितरण समारोह में सीपीआईएम के पूर्व जिला मंत्री कॉमरेड मोती शाह, सचिव मंडल सदस्य व पूर्व छात्र नेता (एसएफआई) सुनील कुमार, तथा एसएफआई के सक्रिय छात्र नेता सौरभ कुमार भी मौजूद रहे।

इस मौके पर स्थानीय ग्रामीणों ने जमीन मिलने पर खुशी जाहिर की, वहीं सीपीआईएम कार्यकर्ताओं ने आगे भी गरीबों के हक के लिए संघर्ष जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।