मुजफ्फरपुर में गूंजा जन सुराज का उद्घोष, प्रशांत किशोर बोले - इस बार जनता का राज लाना है

  • Post By Admin on Mar 09 2025
मुजफ्फरपुर में गूंजा जन सुराज का उद्घोष, प्रशांत किशोर बोले - इस बार जनता का राज लाना है

मुजफ्फरपुर : जिले में जन सुराज उद्घोष यात्रा के तहत पहुंचे प्रशांत किशोर ने एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया और जनता से सीधे संवाद किया। उन्होंने लोगों से पूछा कि इस बार नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री रखना चाहिए या हटाना चाहिए? भीड़ ने जोरदार जवाब देते हुए कहा – "हटा दो!" प्रशांत किशोर ने कहा कि 30 सालों से लालू और नीतीश ने बिहार को ठगा है, लेकिन अब समय आ गया है कि जनता इनसे पूरा हिसाब ले।

'मोदी बिहार से वोट लेते हैं और फैक्ट्री गुजरात में लगाते हैं' – प्रशांत किशोर

जनसभा में प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि बिहार की जनता वोट देती है, लेकिन उद्योग और फैक्ट्री गुजरात में लगती हैं। उन्होंने जनता से सवाल किया कि जब वोट बिहार का है, तो फैक्ट्री कहां लगनी चाहिए – गुजरात में या बिहार में? लोगों ने जोरदार आवाज में कहा – "बिहार में!" उन्होंने कहा कि इस बार लालू, नीतीश या मोदी नहीं, बल्कि जनता का राज आना चाहिए।