नए प्रभारी प्राचार्य डॉ. गिरीश चंद्र पांडे का हुआ स्वागत

  • Post By Admin on Jan 07 2025
नए प्रभारी प्राचार्य डॉ. गिरीश चंद्र पांडे का हुआ स्वागत

लखीसराय : केएसएस महाविद्यालय में नए प्रभारी प्राचार्य डॉ. गिरीश चंद्र पांडे के आगमन पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान छात्र नेताओं ने महाविद्यालय और विश्वविद्यालय से संबंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर उनसे चर्चा की और समाधान की मांग की।

छात्र नेताओं ने खासतौर पर सीबीसीएस स्नातक सेमेस्टर-2 (सत्र 2023-27) के परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी की शिकायत की। छात्रों ने आरोप लगाया कि महाविद्यालय और विश्वविद्यालय की लापरवाही के कारण दर्जनों छात्रों के अंक पत्र में आंतरिक परीक्षा के अंक दर्ज नहीं किए गए जिससे कई छात्रों को बैक लग गया है।

अभाविप के जिला संयोजक मनीष यदुवंशी ने बताया कि राजनीति विज्ञान की आंतरिक परीक्षा में उपस्थित छात्रों को अनुपस्थित दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि जब तक सेमेस्टर-2 के परीक्षा परिणाम में सुधार नहीं किया जाएगा तब तक परिषद चरणबद्ध आंदोलन जारी रखेगी।

अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आदित्य कुमार ने बताया कि ऐसी ही समस्याएं पिछले सेमेस्टर-1 में भी हुई थीं, लेकिन विश्वविद्यालय ने कोई कार्यवाई नहीं की। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से जल्द से जल्द इन समस्याओं को सुलझाने की मांग की।

एबीवीपी के नेताओं ने कहा कि यदि छात्रों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे छात्र हित में आंदोलन को और तेज करेंगे। इस दौरान परिषद के सुमित कुमार, अंकित कुमार, अंशु, राहुल कुमार, राकेश, आयुष, गुलशन, विपिन, नारायण पांडे, बादल कुमार, सन्नी, किरण कुमारी, आरती कुमारी और शीन कुमारी समेत कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।