महादलित मोहल्ले में बिजली विभाग की लापरवाही बनी जानलेवा, दो लोग हो चुके हैं हादसे का शिकार
- Post By Admin on Apr 14 2025
.jpg)
लखीसराय : शहर के महादलित मोहल्ला में बिजली विभाग की घोर लापरवाही अब लोगों की जान पर भारी पड़ने लगी है। महादेव टॉकीज के पास स्थित इस मोहल्ले के प्रवेश द्वार पर बीते दिनों आई आंधी-तूफान में बिजली के तार और पोल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, लेकिन विभाग की ओर से अब तक कोई सुधार कार्य नहीं किया गया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, बीते कुछ समय में दो लोग पहले ही लटकते बिजली के तार की चपेट में आकर घायल हो चुके हैं। स्थिति इतनी गंभीर है कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। लगभग 10 हजार की आबादी वाला यह इलाका गंभीर खतरे की चपेट में है।
मोहल्ले के निवासी चंदन दास ने बताया कि विभाग को कई बार इस समस्या की जानकारी दी गई है, लेकिन कार्यवाई के नाम पर सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि अन्य इलाकों की अपेक्षा यहां व्यवस्था को लेकर विभाग की गंभीरता नगण्य है। संकीर्ण रास्तों वाले इस मोहल्ले में तारों की स्थिति और अधिक खतरनाक हो गई है।
वहीं, विद्युत विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यदि सामूहिक आवेदन मिलेगा, तो इस दिशा में कार्यवाई की जाएगी। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या किसी बड़े हादसे का इंतजार किया जा रहा है? स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द विद्युत व्यवस्था सुधारने की मांग की है, ताकि जान-माल की रक्षा हो सके।