सांसद पर लगा ग्रामीणों को पिटाई करने और स्कॉर्पियो में भरकर ले जाने का आरोप, पुलिस देखती रही तमाशा
- Post By Admin on Nov 20 2024

धनबाद : जिले के बाघमारा में एक सांसद पर ग्रामीणों के साथ मारपीट कर दो ग्रामीणों को उठा ले जाने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि उक्त सांसद अपनी स्कॉर्पियो से काफिले के साथ निकले थे। इस बीच गांव के लोगों ने उनका विरोध शुरू कर दिया। ऐसे में सांसद के गुर्गों ने विरोध करने वाले लोगों को पीटा और कुछ लोगों को गाड़ी में भरकर अपने साथ ले गए। इससे संबंधित एक वीडियो भी वायरल हो गया है। बताया जा रहा है कि पूरे वाक्य को एक पुलिस कर्मी खड़ा हो कर देख रहा था परन्तु इसे रोकने की कोई कोशिश नहीं की। हालांकि, इस मामले में अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। पुलिस या सांसद की तरफ से वीडियो को लेकर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।