लीचीपुरम पतंग महोत्सव का भव्य आयोजन, लीची आर्ट से सजी पतंगों ने मोहा मन

  • Post By Admin on Jan 15 2026
लीचीपुरम पतंग महोत्सव का भव्य आयोजन, लीची आर्ट से सजी पतंगों ने मोहा मन

मुजफ्फरपुर : लीचीपुरम सांस्कृतिक पुनर्जागरण अभियान के तहत गुरुवार को मरीन ड्राइव स्थित लीची स्टैचू परिसर में लीचीपुरम पतंग महोत्सव का हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया गया। महोत्सव में बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर इस आयोजन का भरपूर आनंद उठाया।

महोत्सव का मुख्य आकर्षण लीची आर्ट आधारित रंग-बिरंगी पतंगें रहीं, जिन पर ज्ञानदीप की बालिकाओं द्वारा निर्मित लीचीपुरम आर्ट उकेरा गया था। पतंगों के माध्यम से स्थानीय संस्कृति और कला को नया आयाम देने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर तिल-गुड़ से सभी का मुंह मीठा कराया गया, लीची डाब प्लांट भेंट कर सम्मानित किया गया तथा लीची अगरबत्ती की सुगंध से पूरा परिसर महक उठा।

कार्यक्रम में मुजफ्फरपुर के सांसद सह केंद्रीय मंत्री डॉ. राज भूषण निषाद, नगर निगम की डिप्टी मेयर डॉ. मोनालिसा, डॉ. नवीन कुमार, पूर्व डिप्टी मेयर एवं भाजपा अध्यक्ष विवेक कुमार, सरदार जोगिंदर सिंह गंभीर, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष श्याम कल्याण, लोक गायक सुनील कुमार, सुरेश कुमार घायल, श्याम कुमार सहित कई विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिससे कार्यक्रम की शोभा और सफलता दोनों बढ़ी।

लीचीपुरम अभियान के संस्थापक अध्यक्ष सुरेश कुमार गुप्ता ने कहा कि इस तरह के आयोजन हमारी संस्कृति, विरासत और सामाजिक एकता को मजबूत करते हैं। उन्होंने युवाओं को ऐसे सांस्कृतिक प्रयासों से जुड़ने का आह्वान किया।

कार्यक्रम की संयोजिका रीता मोदी के कुशल नेतृत्व में महोत्सव सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। आयोजन को सफल बनाने में मंत्री नीतू तुलसियान, अर्चना सिंह, इंदु सोनी, प्रेरणा हिसारिया, मुस्कान केसरी, रश्मि वोहरा, गौरव राज एवं गौतम झा का विशेष योगदान रहा।