स्काउट गाइड के पांच दिवसीय राज्य स्तरीय शिविर का हुआ समापन
- Post By Admin on Dec 23 2024

लखीसराय : राज्य स्तरीय नेचर स्टडी सह ट्रैकिंग कैंप का समापन रविवार को सर्वधर्म प्रार्थना सभा और सम्मान समारोह के साथ हुआ। इस शिविर का आयोजन लखीसराय में किया गया था। इसमें चार जिलों से आए स्काउट-गाइड और लीडरों ने भाग लिया।
समापन कार्यक्रम की शुरुआत सर्वधर्म प्रार्थना सभा से हुई। इसमें हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सहित सभी धर्मों के लोगों ने भाग लिया। प्रार्थना सभा के बाद मंदिर प्रांगण में ध्वज लीडर के हाथों झंडोत्तोलन किया गया। इसके बाद प्रतिभागियों ने संग्रहालय का दौरा किया जहां ऐतिहासिक मूर्तियों और लखीसराय की विरासत से जुड़ी धरोहरों को देखा।
संग्रहालय विजिट के बाद प्रतिभागी अशोक धाम के लिए रवाना हुए। वहां लखीसराय के कला-संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन ने सभी प्रतिभागियों को टोपी, टी-शर्ट और एस्कार्फ देकर सम्मानित किया। साथ ही, चार जिलों से आए जिला संगठन आयुक्तों (डीओसी) और अन्य लीडरों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
शिविर के सफल संचालन में जिला संगठन आयुक्त मृत्युंजय कुमार, कामनी कुमारी, शिवहर के अजय कुमार, अरवल के राजेश कुमार, शेखपुरा के मनीष कुमार और रांची के एसई रेलवे धीरज कुमार तांती का महत्वपूर्ण योगदान रहा। लखीसराय से स्काउट मास्टर पंकज कुमार, बलराम कुमार, सूरज कुमार, शंभू कुमार, और गाइड कैप्टन अमृता सिंह, सुभाषा कुमारी, काजल कुमारी, काजल पांडेय, स्नेहा सिंह, दिव्या पांडेय, अंगद कुमार और साहुल कुमार भी इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से शामिल रहे।
इस पांच दिवसीय शिविर ने प्रतिभागियों को प्रकृति से जुड़ने, ट्रैकिंग के माध्यम से आत्मनिर्भरता सीखने और लखीसराय की सांस्कृतिक धरोहर को जानने का अवसर प्रदान किया। वहीं, प्रतिभागियों ने इस अनुभव को अपने जीवन का यादगार पल बताया।