विश्व धरोहर दिवस के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक
- Post By Admin on Apr 17 2025

लखीसराय : विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सफल कार्यान्वयन को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में आगामी 18 अप्रैल 2025 से 18 मई 2025 तक चलने वाले 'विरासत माह' के आयोजन की रूपरेखा पर चर्चा की गई।
बैठक में बताया गया कि इस वर्ष 'विरासत माह' के दौरान लखीसराय जिले की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों को जनसामान्य के बीच जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 18 अप्रैल को आयोजित होने वाले विरासत भ्रमण कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को लखीसराय संग्रहालय का भ्रमण कराया जाएगा, ताकि वे स्थानीय धरोहर के बारे में अधिक जान सकें।
इसके अलावा, जिले के छह संरक्षित स्थलों पर स्थानीय नागरिकों की सहभागिता से संवाद कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इन स्थलों में 18 अप्रैल को बालगुदर गढ़, 22 अप्रैल को लाल पहाड़ी, 26 अप्रैल को सतसंडा पहाड़ी, 30 अप्रैल को घोषी कुण्डी पहाड़ी, 5 मई को बिछवे पहाड़ी और 10 मई को सूर्यगढ़ा प्रखंड क्षेत्र के लय पहाड़ी का भ्रमण शामिल है।
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम, जिला परिवहन पदाधिकारी शशि कुमार, वरीय उप समाहर्ता-सह-प्रभारी सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने प्रखंडों में इन कार्यक्रमों के सफल संचालन में सक्रिय सहयोग करें और समन्वय स्थापित करें।
साथ ही, जिले के नागरिकों को लखीसराय जिले के संरक्षित स्थलों और अन्य विरासत स्थलों की फोटोग्राफी करने का आमंत्रण भी दिया गया है। सर्वश्रेष्ठ फोटो का चयन कर 'विरासत माह' के समापन पर जिला प्रशासन द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।