मोतीपुर बाजार में जाम से मिलेगी राहत, स्थायी समाधान को लेकर जिला प्रशासन ने शुरू की पहल
- Post By Admin on Jan 16 2026
मुजफ्फरपुर: जिले के मोतीपुर बाजार में लगातार लगने वाले जाम की समस्या को लेकर अब जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। जाम की स्थायी समस्या के समाधान की दिशा में जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने स्वयं पहल करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं।
विधान पार्षद तिरहुत स्नातक क्षेत्र से बंसीधर ब्रजवासी द्वारा भेजे गए पत्र के आलोक में जिला पदाधिकारी ने पश्चिमी मुजफ्फरपुर के अनुमंडल अधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को पत्र लिखकर मोतीपुर बाजार में जाम की स्थिति की जांच कराने और समुचित कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि बाजार क्षेत्र में आम लोगों और व्यवसायियों को रोजमर्रा की परेशानी से निजात दिलाई जा सके।
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व विधान पार्षद बंसीधर ब्रजवासी ने जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन से मुलाकात कर मोतीपुर बाजार में गंभीर रूप ले चुकी जाम की समस्या से अवगत कराया था और इसके स्थायी समाधान के लिए ठोस पहल करने की मांग की थी। विधायक परिषद सदस्य के पत्र के बाद जिला अधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कदम उठाया है।
प्रशासनिक स्तर पर शुरू हुई इस पहल से स्थानीय लोगों को जल्द ही जाम की समस्या से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। अब सबकी नजरें जांच रिपोर्ट और उसके आधार पर की जाने वाली कार्यवाही पर टिकी हैं, जिससे मोतीपुर बाजार में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाया जा सके।