जयप्रकाश नगर में पत्थरबाजी का आतंक, दहशत में मोहल्लेवासी

  • Post By Admin on Oct 10 2024
जयप्रकाश नगर में पत्थरबाजी का आतंक, दहशत में मोहल्लेवासी

मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर मोहल्ले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पिछले डेढ़ महीने से लगातार शाम होते ही घरों पर पत्थर फेंके जा रहे हैं। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोग शाम 6 बजे के बाद घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं।

मोहल्लेवासियों का कहना है कि शाम ढलते ही पत्थरबाजी शुरू हो जाती है, लेकिन पत्थर फेंकने वाले का कोई अता-पता नहीं चलता। लोग इसे किसी अज्ञात ताकत या व्यक्ति की हरकत मान रहे हैं, जिसने पूरे मोहल्ले में खौफ फैला दिया है। स्थानीय निवासी बताते हैं, "शाम 6 बजे के बाद घरों पर अचानक पत्थर गिरने लगते हैं। बाहर देखने पर कोई नजर नहीं आता, जिससे हम और भी ज्यादा डर जाते हैं। बच्चों की सुरक्षा को लेकर हम बेहद चिंतित हैं और उन्हें घर से बाहर नहीं निकलने देते।"

इस रहस्यमयी पत्थरबाजी से कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है। एक घर, जिसकी छत करकट की है, पत्थरों के कारण छत कई जगह से टूट चुकी है। वहीं, एक अन्य घर की खिड़की का शीशा पत्थर लगने से चकनाचूर हो गया है।

मोहल्लेवासियों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी है, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब पुलिस गश्त करती है, तब पत्थरबाजी नहीं होती, लेकिन पुलिस के जाने के बाद फिर से पत्थर बरसने लगते हैं। इससे मोहल्ले के लोगों में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।

जयप्रकाश नगर के निवासियों ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है और इस रहस्यमयी पत्थरबाजी का कारण जानने की अपील की है। फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

इस घटना ने पूरे इलाके में भय का वातावरण बना दिया है, और लोग शाम होते ही अपने घरों में दुबकने को मजबूर हैं। पुलिस की सतर्कता और इस रहस्यमयी घटना का समाधान जल्द से जल्द जरूरी हो गया है, ताकि लोगों को राहत मिल सके।