जमीन विवाद में किशोरी से मारपीट, सदर अस्पताल में भर्ती
- Post By Admin on Dec 17 2024

लखीसराय : किऊल थाना क्षेत्र के गोडीह गांव में सोमवार को जमीन विवाद के कारण पड़ोसी ने एक किशोरी के साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल किशोरी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना में घायल किशोरी की पहचान गोडीह गांव निवासी मतलू यादव की 15 वर्षीय पुत्री छोटी कुमारी के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर पड़ोसी ने छोटी के साथ मारपीट की जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गई।
घटना के बाद परिजनों ने किऊल थाना में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही है। वहीं, सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में किशोरी का इलाज जारी है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।