मशाल 2024 प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षकों को मिला प्रशिक्षण
- Post By Admin on Dec 27 2024

लखीसराय : जिले के बड़हिया और चानन प्रखंड में बीते गुरुवार को “मशाल-2024” प्रशिक्षण कार्यक्रम के तृतीय चरण का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के सभी मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शारीरिक शिक्षक, स्वास्थ्य अनुदेशक, कंप्यूटर शिक्षक तथा नामित शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) संजय कुमार, समग्र शिक्षा के संभाग प्रभारी अमित कुमार सिंह और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बड़हिया विनोद शाह द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया।
डीपीओ संजय कुमार ने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे बच्चों को खेलों में भागीदारी के लिए प्रेरित करें ताकि विद्यार्थियों को एक मंच पर अपनी क्षमता दिखाने का अवसर मिले। इस प्रशिक्षण में प्रोजेक्टर के माध्यम से फुटबॉल, कबड्डी, साइकलिंग और एथलेटिक्स जैसी खेलों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। “मशाल-2024” प्रशिक्षण कार्यक्रम 26 से 28 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान जिले के अन्य प्रखंडों में भी शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
गौरतलब है कि आज हलसी, लखीसराय और रामगढ़ चौक और 28 दिसंबर को पिपरिया, सूर्यगढ़ा और कजरा प्रखंड के शारीरिक शिक्षक, स्वास्थ्य अनुदेशक, कंप्यूटर शिक्षक और नामित शिक्षक प्रशिक्षण में भाग लेंगे। इस अवसर पर प्रशिक्षक के रूप में विश्वजीत कुमार, सुशांत कुमार, कुंदन कुमार (उत्क्रमित मध्य विद्यालय सदाई बिगहा), सिद्धांत कुमार, दिनेश कुमार, राकेश रंजन, किशन कुमार और राम उदय कुमार उपस्थित रहे।