अरमा ग्राम में अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित
- Post By Admin on Jan 25 2025

लखीसराय : प्रखंड के अरमा ग्राम स्थित पंचायत सरकार भवन परिसर में जन सहभागिता मंच सूर्यगढ़ा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन का विधिवत उद्घाटन बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप, जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल, लोजपा आर के नेता रविशंकर प्रसाद सिंह उर्फ अशोक सिंह, सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम, कजरा बीईओ डॉ रंजना कुमारी, कजरा थाना की एस आई अलका कुमारी और चैंबर ऑफ कॉमर्स सूर्यगढ़ा के अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस सम्मान समारोह में 20 सरकारी और निजी विद्यालयों के शिक्षकों और संस्थाओं को उनके शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर योगदान के लिए सम्मानित किया गया। समारोह में साहित्यकार डॉ. विजय विनीत और सिविल जज चयनित अंकित कुमार को भी उनके विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वालों में मध्य विद्यालय मानिकपुर के प्रधान प्रसाद महतो, मध्य विद्यालय मौलानगर के प्रधान जटाशंकर शर्मा, मध्य विद्यालय चंपानगर के प्रधान विनोद कुमार सिंह, प्लस टू उच्च विद्यालय नरोत्तमपुर कजरा के प्रभारी अनिल कुमार, संगीता मेहता, शांतनु कुमार, सेंट्रल स्कूल सूर्यगढ़ा, संत मेरी सूर्यगढ़ा, संदीप विद्या निकेतन बाकरचक और कई अन्य शिक्षक शामिल थे।
इस समारोह में दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार अमर कुमार सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता पृथ्वी पांडे और लगभग दो दर्जन से अधिक शिक्षक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को उनके समाज में योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
समारोह में उपस्थित अतिथियों ने शिक्षा के महत्व और मूल्यों पर अपने विचार साझा किए। बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप, जदयू नेता रामानंद मंडल, लोजपा नेता रविशंकर प्रसाद सिंह, साहित्यकार डॉ. विजय विनीत और जेडीयू के प्रदेश सचिव प्रवीण कुमार ने शिक्षा के महत्व, समाज में शिक्षा के बदलाव और शिक्षक समुदाय के योगदान पर विस्तार से चर्चा की।
इस समारोह में मुखिया प्रतिनिधि विक्रम कुमार बैजू, जन सहभागिता मंच के संस्थापक अमरजीत कुमार कक्कू, रमन कुमार, राजीव झा, प्रमोद कुमार, महेश्वर पासवान, संजय कुमार बिंद, महेश एवं पंडित और प्रशांत कुमार समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।