राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ ग्रहण समारोह होगी आयोजित
- Post By Admin on Jan 23 2025

दरभंगा : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को दरभंगा में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आयुक्त के सचिव ने जानकारी दी कि मुख्य सचिव, बिहार द्वारा प्राप्त निर्देश के अनुसार 25 जनवरी को आयुक्त की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मतदाता दिवस संबंधी शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन प्रमंडलीय सभा कक्ष में किया जाएगा। यह कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे से प्रारंभ होगा और सभी कार्यालय के पदाधिकारी एवं कर्मियों से अपेक्षित है कि वे समय पर सभाकक्ष में उपस्थित होकर इस अवसर पर शपथ ग्रहण करें।
इसके अतिरिक्त, उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस जिले में समाहरणालय परिसर स्थित भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम 25 जनवरी को सुबह 11:30 बजे से आयोजित किया जाएगा। जिसमें समाहरणालय के सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को उक्त समय पर सभागार में उपस्थित रहने की अपील की गई है।