राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद ग्रामीण प्रतिभा सम्मान प्रतियोगिता का आयोजन
- Post By Admin on Jan 09 2026
मुजफ्फरपुर : राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP), गायघाट नगर इकाई की ओर से स्वामी विवेकानंद ग्रामीण प्रतिभा सम्मान प्रतियोगिता 2026 का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों/छात्राओं के बीच उनकी रचनात्मक और शैक्षणिक प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित की जा रही है।
नगर मंत्री आशुतोष कर्ण ने बताया कि ABVP हर वर्ष युवा पखवाड़ा में विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतिस्पर्धाएं आयोजित करता रहा है और इस वर्ष भी इसी परंपरा को जारी रखते हुए प्रतिभा सम्मान प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम संयोजक रोहित ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में दौड़, कबड्डी, मेहंदी, भाषण, निबंध और सामान्य प्रश्नोत्तरी जैसी गतिविधियां शामिल होंगी। इच्छुक शिक्षार्थी 15 जनवरी तक अपने-अपने विद्यालयों से आवेदन कर सकते हैं। प्रतियोगिता 15, 16 और 17 जनवरी को प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर संपन्न होगी।
प्रतियोगिता का समापन और सम्मान समारोह 18 जनवरी को आयोजित होगा, जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री पुरुषोत्तम कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और विजेताओं को सम्मानित करेंगे।
नगर मीडिया प्रभारी प्रिंस राज ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं में प्रतियोगी भावना को बढ़ावा देना और उनकी प्रतिभा को पहचान दिलाना है।