स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छ भारत सांस्कृतिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन

  • Post By Admin on Sep 28 2024
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छ भारत सांस्कृतिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन

सीतामढ़ी : स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत शुक्रवार को समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में स्वच्छ भारत सांस्कृतिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन सुरसंड विधायक दिलीप राय, परिहार विधायक गायत्री देवी, विधान पार्षद रेखा कुमारी, जिलाधिकारी रिची पांडेय, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी और डीडीसी मनन राम के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी रिची पांडेय ने कहा कि स्वच्छता अभियान को गति देने के लिए स्वच्छ भारत सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन किया गया है। इसका उद्देश्य जिले के निवासियों, विशेषकर युवाओं में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने स्वच्छता को विकास और प्रगति का सूचक बताया और जन भागीदारी को महत्वपूर्ण बताते हुए इसे जीवन में अपनाने की अपील की।

कार्यक्रम का शुभारंभ सम्मानित अतिथियों के स्वागत से हुआ। उप विकास आयुक्त ने अपने स्वागत भाषण में स्वच्छता ही सेवा अभियान के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी और बताया कि यह अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा।

कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध गायिका प्रियंका मिश्रा ने मेरे भारत के कंठहार और ए मेरे वतन के लोगों की प्रस्तुति से समां बांधा। गायक राघवेंद्र झा ने ये है मेरा बिहार गीत गाकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। सेंट्रल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बिहार के सांस्कृतिक विरासत पर आधारित गीत और नृत्य जैसे विवाह गीत, झिझिया, डोमकच, होली और छठ पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किए।

देशभक्ति गीत की प्रस्तुति संजय पाठक ने दी जबकि गीतकार गीतेश ने अपनी हास्य कविताओं से सबका मनोरंजन किया। मिथिला नगरिया गीत पर जस्ट डू इट सांस्कृतिक संस्थान ने नृत्य प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में भूमिजा सांस्कृतिक संस्थान ने जनजीवन का हो कल्याण, पूरा करें स्वच्छता अभियान नामक लघु नाटिका का मंचन किया। कार्यक्रम का संचालन नवनीत कुमार ने किया और धन्यवाद ज्ञापन निदेशक डीआरडीए द्वारा दिया गया।