सूर्या एकादश की धमाकेदार जीत, बहादुरपुर को 40 रनों से हराया
- Post By Admin on Mar 02 2025

लखीसराय : अशोक धाम के नजदीक बालगुदर क्रिकेट ग्राउंड में रविवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में लखीसराय पुलिस टीम सूर्या एकादश ने बहादुरपुर को 40 रनों से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की।
लखीसराय टीम के कप्तान सुरेंद्र सूर्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। ओपनर बल्लेबाज अकलू और सुरेंद्र सूर्या ने टीम को तेज शुरुआत दी। पहली ही गेंद पर सूरेंद्र सूर्या ने छक्का जड़कर आक्रामक तेवर दिखाए, लेकिन जल्द ही उनका विकेट गिर गया। इसके बाद टीम ने कुछ विकेट गंवाए, लेकिन राजन (48 रन, एक ओवर में चार छक्के), गुलशन (30 रन) और सोनू कुमार (20 रन) ने शानदार बल्लेबाजी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। सूर्या एकादश की पारी 15.2 ओवर में 131 रन पर समाप्त हुई।
गेंदबाजी में भी लखीसराय पुलिस टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। कप्तान सुरेंद्र सूर्या ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके, जबकि सोनू, अंशु और कन्हैया ने 2-2 विकेट लिए। बहादुरपुर की टीम लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रही और 14.3 ओवर में मात्र 91 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से सोनू (25 रन) और अंशु (15 रन) ही कुछ संघर्ष कर सके, बाकी बल्लेबाज पूरी तरह नाकाम रहे।
शानदार 4 विकेट लेने वाले कप्तान सुरेंद्र सूर्या को ‘मैन ऑफ द मैच’ से नवाजा गया। इस जीत के साथ सूर्या एकादश ने दमदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट में अपनी दावेदारी मजबूत कर दी।