131 सड़कों का सर्वे पूरा, जून तक गड्ढा मुक्त होंगी सभी ग्रामीण सड़कें : ललन सिंह
- Post By Admin on Nov 20 2024

लखीसराय : केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ललन और बिहार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चैधरी ने जिले में चल रहे ग्रामीण सड़कों के मरम्मत कार्य की समीक्षा की। जिला समाहरणालय में आयोजित बैठक में अधिकारियों ने सड़क मरम्मत कार्य की प्रगति पर चर्चा की। बैठक में आयुक्त संजय कुमार सिंह, डीएम मिथलेश मिश्र सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ललन ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार ने 12 से 15 साल पुरानी सड़कों की मरम्मत पर विशेष ध्यान दिया है। लखीसराय जिले की 131 सड़कों का सर्वे पूरा कर लिया गया है। जिन्हें दो चरणों में सुधारा जाएगा। पहले चरण में सड़कों के गड्ढे भरे जाएंगे ताकि सड़कें चलने योग्य बन सकें, जबकि दूसरे चरण में इन सड़कों की पूर्ण मरम्मत की जाएगी।
ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चैधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के तहत बिहार में 600 नए पुलों के निर्माण के लिए 3000 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की गई है। साथ ही मंत्री ने यह भी कहा कि जून तक जिले की सभी ग्रामीण सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
इस दिशा में एक नई पहल के तहत एक मेंटेनेंस पॉलिसी आधारित ऐप भी लॉन्च किया जाएगा। जिसके जरिए आम नागरिक सड़क संबंधित अपनी शिकायतें सीधे दर्ज करवा सकेंगे। मंत्री ने बताया कि यह ऐप सरकारी अधिकारियों को सड़कों की स्थिति पर नजर रखने और त्वरित कार्रवाई करने में मदद करेगा। जिले के सड़कों के सुधार कार्य को लेकर प्रशासन ने जोर-शोर से काम शुरू कर दिया है। जिससे जिले की ग्रामीण इलाकों में यातायात की स्थिति बेहतर होने की उम्मीद जताई जा रही है