मोतिहारी एसपी के निर्देश पर निगरानी का दारोगा हुआ गिरफ्तार

  • Post By Admin on Feb 11 2025
मोतिहारी एसपी के निर्देश पर निगरानी का दारोगा हुआ गिरफ्तार
  • रंगदारी व मारपीट मामले का आरोपी दारोगा पैरवी हेतु पहुंचा था एसपी ऑफिस

पूर्वी चंपारण : निगरानी विभाग में कार्यरत एक दारोगा को एसपी के यहां पैरवी करना काफी महंगा पड़ गया। खुद के केस की पैरवी के लिए पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंचे दारोगा को एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। 

गिरफ्तार दारोगा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में कार्यरत हैं। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में पदस्थापित दारोगा राम बहादुर प्रसाद कुशवाहा जिले के पिपरा थाने के दो साल पुराने रंगदारी एवं मारपीट के एक मामले में आरोपी हैं। इस मामले को लेकर अदालत ने उक्त दारोगा के विरुद्ध स्थायी वारंट जारी किया था।

मिली जानकारी के अनुसार दारोगा राम बहादुर सोमवार को एक नेता के साथ अपने केस की पैरवी करने के लिए पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के कार्यालय पहुंचा था। इस प्रकरण की जानकारी पहले से पुलिस अधीक्षक को भी थी। पुलिस अधीक्षक ने तत्काल थाना पिपरा थाने की पुलिस को बुलाकर दारोगा को गिरफ्तार करवा दिया।

गिरफ्तार दारोगा जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के बैरिया गांव का रहने वाला है। पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि निगरानी विभाग में कार्यरत दारोगा राम बहादुर कुशवाहा के खिलाफ कोर्ट से स्थायी वारंट जारी किया गया था। इसी आदेश के अनुपालन में दारोगा राम बहादुर कुशवाहा को गिरफ्तार किया गया है जिसे बाद में अदालत में भेज दिया गया। 

एसपी ने बताया कि ये मामला करीब दो वर्ष पुराना है, जिसमें रंगदारी और मारपीट का आरोप लगा था। अदालत में इस मामले को लेकर वाद दायर किया गया था और उसी के क्रम में स्थायी वारंट जारी किया गया था। उसी आलोक में पुलिस ने यह कार्यवाही की है। उन्होंने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है, चाहे कोई कितना भी बड़ा आदमी क्यूं न हो।