पुलिस अधीक्षक की मासिक समीक्षा बैठक, अपराध नियंत्रण के लिए कड़े निर्देश

  • Post By Admin on Jan 11 2025
पुलिस अधीक्षक की मासिक समीक्षा बैठक, अपराध नियंत्रण के लिए कड़े निर्देश

लखीसराय : बीते शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में जिले के सभी थानाध्यक्षों के साथ मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की। इस बैठक में अपराध नियंत्रण और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।

पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए अपराधियों पर सख्त कार्यवाई करने और असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखने का आदेश दिया। उन्होंने मकर संक्रांति पर्व के दौरान शराब माफियाओं द्वारा अवैध शराब जमा करने और बिक्री के प्रयासों को नाकाम करने के लिए विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। इस उद्देश्य के लिए छापेमारी अभियान चलाने का भी आदेश दिया गया।

बैठक में लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्षों को कांड निष्पादन की गति दोगुनी करने का निर्देश दिया और सभी लंबित मामलों का शीघ्र निपटारा सुनिश्चित करने पर जोर दिया। इसके अलावा, अपराधों को रोकने के लिए वाहन जांच अभियान को और प्रभावी बनाने तथा पुलिस गश्ती को बढ़ाने का निर्देश दिया गया।

पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि जिले में शराब और बालू के अवैध कारोबार को किसी भी कीमत पर पनपने नहीं दिया जाएगा। सभी थानों को नियमित रूप से सूचना संकलन और छापेमारी अभियान चलाने का आदेश दिया गया।

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्षों को चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना और आम जनता में सुरक्षा का माहौल सुनिश्चित करना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है। बैठक में दिए गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सभी अधिकारियों को सौंपी गई।