कांटी थाना हाजत में संदिग्ध मौत पर एसयूसीआई का आक्रोश

  • Post By Admin on Feb 10 2025
कांटी थाना हाजत में संदिग्ध मौत पर एसयूसीआई का आक्रोश
  • दोषी पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग

मुजफ्फरपुर : कांटी थाना हाजत में कलवारी निवासी शिवम कुमार की संदिग्ध मौत के बाद एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) जिला कमिटी ने मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम का गठन किया। टीम ने लोकल कमिटी सचिव लाल बाबू राय के नेतृत्व में कलवारी गांव का दौरा कर मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों से बातचीत की और संपूर्ण घटना की जानकारी ली।

एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) ने इस घटना को पुलिस की फासीवादी मानसिकता का परिचायक बताया और कहा कि देशभर में पुलिस द्वारा निर्दोष नागरिकों पर अत्याचार किया जा रहा है। कांटी थाना ने कानून का उल्लंघन करते हुए शिवम कुमार को दो दिनों तक अवैध रूप से हिरासत में रखा, जिसके बाद उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पार्टी का स्पष्ट कहना है कि यह पुलिस ज्यादती के कारण हुई हत्या है और दोषी पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए।

पार्टी ने बिहार सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। इसके अलावा, परिजनों द्वारा दिए गए आवेदन पर तुरंत मुकदमा दर्ज किया जाए।

एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) ने यह भी कहा कि अगर सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं करती तो व्यापक जन आंदोलन किया जाएगा। किसान, मजदूर, छात्र और नौजवानों को एकजुट होकर पुलिस की फासीवादी प्रवृत्ति के खिलाफ संघर्ष तेज करने की जरूरत है।

चार सदस्यीय जांच दल में ट्रेड यूनियन नेता और जिला कमेटी सदस्य नरेश राम, शाहपुर पंचायत के पूर्व मुखिया प्रेम कुमार राम और शिवबालक कुमार भी शामिल थे। पार्टी ने पुलिस, अपराधी और राजनेताओं के गठजोड़ पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं, जबकि निर्दोष लोगों का दमन किया जा रहा है।